WELCOME TO UTTARAKHAND FILM TELEVISION AND RADIO ASSOCIATION
EMAIL US AT uftara@gmail.com
CALL US NOW +91-08077829071
Donate

Television

टेलीविज़न से सम्बंधित

जैसे कि हम सभी जानते है टेलीविजन आज के दौर का सबसे बड़ा संचार तथा मनोरंजन का प्रमुख माध्यम है। फिल्मों की भांती ही टेलीविजन में कला प्रतिभावों को प्रदर्शन करने एवं रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान करता है। टेलीविजन की पहुंच शहरों से लेकर गांव तक होती है। तथा टेलीविजन के माध्यम से लोग देश विदेश के ताजा घटना क्रम से जुड़े रहते हैं । टेलीविजन से तात्पर्य समाचार मनोरंजन तथा प्रतियोगी कार्यक्रमों को एक मंच प्रदान करने  से है जिसे छोटे पर्दे के रूप में जाना जाता है। छोटे पर्दे की ही ताकत है कि आज टेलीविज़न पर आने के लिए बड़े -बड़े राजनेता से लेकर अभिनेता भी लालायित रहते है। सूचना क्रान्ति के दौर में टेलीविजन अभिव्यक्ती का सबसे शक्तीशाली माध्यम बनकर उभरा है।

बाजार व्यवसाय एवं रोजगार की दृष्टी से टेलीविजन एक बड़ा उघोग बन गया है। लगातार यह व्यवसाय अपना पाँव परसारता जा रहा है। उत्तराखण्ड में टेलीविजन के कार्यक्रमों के निर्माण की अपार सम्भावनाऐं है। आज उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष कम से कम दो दर्जन टेलीविजन कार्यक्रमों की सुटिंग होती है जिससे निसंदेह, होटल, परिवहन और अन्य साधनों के रूप में सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलता है। फिल्मों की भांति ही उफतारा अपने USPU के माध्यम से टेलीविजन को प्रोतसाहित करने के लिए कार्य कर रहा है।