WELCOME TO UTTARAKHAND FILM TELEVISION AND RADIO ASSOCIATION
EMAIL US AT uftara@gmail.com
CALL US NOW +91-08077829071
Donate

ABOUT UFTARA

अपणी भाषा - अपणी पछ्याँण

Actually ‘Uttarakhand Film, Television and Radio Association’ is the subtle name of ‘Uftara’.

The name ‘Uftara’ is nice to call with being subtle. In this, the word ‘Tara’ makes one feel the glory of twinkling stars in the sky or being distinguished as a star (A.J.)

WHAT WE DO

WE ORGANIZE FILM FESTIVAL, CULTURE EVENTS, LECTURERS, DEBATE, TRAINING’S AND ORIENTATIONS

फ़िल्म से सम्बंधित

फ़िल्म विघा अभिव्यक्ति का एक सबसे बड़ा मंच है। फिल्म व्यवसाय में एक जहां बहुत बड़ा रोजगार है। वहीं यह नई प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने का कार्य करता है। खासकर वहां की भाषा बोली और संस्कृति को एक बड़ा पलेटफार्म देता है।

Read More »

टेलीविज़न से सम्बंधित

जैसे कि हम सभी जानते है टेलीविजन आज के दौर का सबसे बड़ा संचार तथा मनोरंजन का प्रमुख माध्यम है। फिल्मों की भांती ही टेलीविजन में कला प्रतिभावों को प्रदर्शन करने एवं रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान करता है।Read More »

रेडियो से सम्बंधित

रेडिओ एक ऐसा नाम है जिसका नाम सुनते ही एक अलग से आनंद का एहसास होता है । रेडिओ सूचना संचार एंव मनोरंजन का सबसे पुराना माध्यम है जिसकी महता कल भी थी आज भी है और कल भी रहेगी।

Read More »

TESTIMONIALS

WHAT PEOPLE ARE SAYING
‘उफतारा’ उत्तराखण्ड का है धुर्वतारा है कलाकारों का है सहारा, हम सबका है प्यारा । उफतारा की सांस्कृतिक यात्रा का ध्वज मैं स्वयं आगे लेकर चलुंगा। उफतारा जब कभी मुझे कोई काम कहेगा, मुझे वह कार्य को करने में बहुत खुशी होगी । मैंने उफतारा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के कार्य को देखा है, किस प्रकार ये साथी दिन रात एक कर उत्तराखण्ड की भाषा बोली, संस्कृति, फिल्म और कलाकार हितों के लिए कार्य कर रहे हैं । मुझे विश्वास है कि उफतारा लगातार प्रदेश की लोक कला, भाषा और फिल्म व संगीत के विकास में अपना योगदान देता रहेगा ।

 

श्री हरीश रावत

भूतपूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड फिल्म टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन ‘उफतारा’ ने हमेशा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, भाषा बोली, फिल्म, टेलीविजन, रेडियो विद्या के विकास एवं कलाकारों के हित की बात प्रमुखता के साथ उठायी है । उत्तराखण्ड सांस्कृतिक जन जागरण यात्रा हो, भराणीसैंण गैरसैंण भवन उद्घाटन अवसर पर आयोजित यज्ञ पूजन कार्यक्रम में प्रदेश की दैविक संस्कृति को जोड़ने का कार्य हो या प्रदेश के प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य हो, उफतारा ने हमेशा ही आगे बढ़कर योगदान दिया है । मुझे उम्मीद है कि प्रदेश की सभी लोक भाषाओं के विकास तथा फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने में उफतारा इसी प्रकार निरन्तर कार्य करते हुए और नई उचाईयां छूएगा ।

श्री प्रेमचन्द अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखण्ड
‘उफतारा’ लगातार अच्छा काम कर रहा है । प्रदेश की लोकभाषा, लोक संस्कृति, फिल्म व संगीत से जुड़े कलाकारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है । समय समय पर कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए अनेक सांस्कृतिक गतिविधियॉ भी करता रहता है । आज प्रदेश के कलाकारों के सम्मुख अनेक प्रकार की चुनौतियॉ हैं । कलाकारों की रोजी रोटी एवं सुरक्षा की दिशा में बहुत कार्य करने की आवश्यकता है । उफतारा से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं । आकस्मिक संकट के समय पर कलाकारों की मदद के लिए उफतारा को एक ठोस पहल करनी होगी । उफतारा को इसकी पहल करनी चाहिए । उम्मीद है उफतारा आगे और भी अच्छा काम करेगा ।

श्री नरेन्द्र सिंह नेगी

गढ़रत्न, लोक गायक उत्तराखण्ड

UFTARA NEWS

LATEST NEWS AT UFTARA

UFTARA EVENTS